महाशिवरात्रि पूजन विधि
फाल्गुन मास (falgun month) में आनेवाली mahashivratri २०२२ साल की सबसे बड़ी शिवरात्रि में सी एक मानी जाती है इस दिन जो आदमी mahashivratri का व्रत करता है मन में शुद्ध भाव और आनंद से करता है उसी को अच्छा फल मिलता है इस दिन ब्रम्ह मुहूर्त में (सुबह ४:०० बजे ) स्नान करने के बाद घर के पूजा स्थल पर जल से कलश की स्थापना करे ब्रम्ह मुहूर्त में स्नान करने के बाद घर के पूजा स्थल को साफ सुतरा करे इसके बाद भगवान् शिव और माता पार्वती की मूर्ति की स्थापना करे (अगर शिव पार्वती की मूर्ति नहीं है तो फोटो की भी स्थापना कर सकते है ) फिर अक्षत, पान, सुपारी, रोली, मौली, चन्दन, लौंग, इलायची, दूध, दही, शहद, घी, धतुरा, बेलपत्र, कमलगट्टा, आदि भगवान को अर्पित करे पूजन करे और अंत में आरती करे
इस तरह से महाशिवरात्रि का उपवास करे दिन भर शिव का पंचाक्षरी (ॐ नम: शिवाय ) मंत्र का जप करे मन को प्रसन्न रखे और फल प्राप्त करे.

Post a Comment